जोधपुर। वरुण पब्लिक स्कूल में चल रही भागवत कथा में शुक्रवार को कृष्ण-रुक्मणी विवाह हर्षोल्लास से मनाया गया। साथ ही कई प्रसंग सुनाए गए।
कथावाचक कृष्ण मुरारी महाराज ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण-रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक जीवन की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। कथा वाचक ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है, तो वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। उन्होंने महारास लीला उद्धव चरित्र, श्रीकृष्ण मथुरा गमन और कंस वध पर विस्तृत रुप से कथा सुनाई। शनिवार को कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग होगा। रविवार सायं 5.30 बजे कथा की पूर्ण आरती की जाएगी।