-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

शहर विधायक अतुल भंसाली ने की पहली जनसुनवाई

  • मौके पर ही अधिकारियों को दिए निर्देश

शहर विधायक अतुल भंसाली ने शुक्रवार को विधायक बनने के बाद पहली बार जनसुनवाई का आयोजन किया। बाईजी के तालाब पर आयोजित इस जनसुनवाई में आमजन विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसभा में आए जिस पर विधायक भंसाली ने मौके से ही आधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला रसद कार्यालय के आठ प्रकरण, नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण से जुड़े 18 प्रकरण, चिकित्सा विभाग से जुड़े दो प्रकरण, जलदाय विभाग से संबंधित दो प्रकरण, पुलिस प्रशासन से संबंधित एक प्रकरण, विद्युत विभाग से संबंधित एक प्रकरण और जिला कलेक्टर कार्यालय से संबंधित एक प्रकरण दर्ज किया गया।जनसुनवाई के दौरान जो भी परिवादी मौके पर पहुंचे उनकी शिकायतों को नोट किया गया और संबंधित अधिकारियों को विधायक अतुल भंसाली ने फोन कर इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए और पालना रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर शहर विधानसभा क्षेत्र की जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि वह जब भी जोधपुर में रहेंगे उस दिन वह जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी मॉनिटरिंग की जाएगी विधायक अतुल भंसाली ने अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी की कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक प्रकरण का निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण कर उसकी पालना रिपोर्ट से संबंधित परिवादी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष उत्तर लक्ष्मी नारायण सोलंकी, पार्षद राजेश कच्छवाह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र छंगाणी, भाजपा नेता दीपक व्यास, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles