जोधपुर। हावड़ा से चलकर जोधपुर आ रही ट्रेन के एसी कोच में मिले लेडीज पर्स को टीटीई ने आरपीएफ के सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया है।जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल के टीटीआई नवीन शर्मा को गुरुवार को हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट में टिकट चैकिंग के दौरान बी-6 कोच में बर्थ 37 पर एक लेडीज पर्स मिला। यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ पर पता चला कि महिला यात्री मंजू बिस्वास जिसका जयपुर तक आरक्षण था, शायद उसी का हो। यात्री का पता नही लगने पर शर्मा ने जोधपुर कॉमर्शियल कंट्रोल ऑफिस को इसकी सूचना दी तथा सीटीआई बरकत अली व टीटीआई आरएन गुर्जर की मौजूदगी में पर्स मकराना आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। पर्स में रेल यात्रा का टिकट, दो हजार दो सौ रुपए नकद, मंगलसूत्र समेत अनेक आभूषण थे।