जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में अंतर सदन फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रत्येक सदन के विद्यार्थियों ने डेजर्ट, स्नेक्स एवं ड्रिंक से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए। शिवाजी सदन के प्रतिभागियों ने सतरंग चाट मोईतो, चीया पुडिंग, रमन सदन के प्रतिभागियों ने दही भल्ले, मोकटेल, ओरियो केक, टैगोर सदन ने सुशी सत्तु ड्रिंक, ड्राईफू्रट्स लड्डु एवं अशोका सदन ने ड्राईफू्रट्स शेक, पापडी चाट, नारियल चॉकलेट लड्डु बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने कैलोरी एवं शुगर फ्री को ध्यान में रखते हुए व्यंजन बनाए। निर्णायक मंडल से सावित्री पुरोहित एवं सुमन माथुर ने रमन सदन को प्रथम एवं शिवाजी सदन को द्वितीय स्थान घोषित किया। रमन सदन के प्रभारी विक्रम चौधरी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रभारी कल्पेश श्रीमाली थे।
वहीं कक्षा तीसरी से आठवीं तक मास्टर शैफ गतिविधि का आयोजन किया गया तथा कक्षा 9 से 11 में भी मास्टर शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों सदन-शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमन सदन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा रमन सदन प्रथम रहा। प्राथमिक व माध्यमिक वर्ग के सभी विद्यार्थियों ने फायर लैस कुकिंग में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक व माध्यमिक वर्ग की समन्वयिका संजया चौधरी और अनुराधा अत्री ने किया। इस गतिविधि के दौरान सभी बच्चों ने बिना अग्नि से बनने वाले विविध स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार कर उन्हे बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया जिसका अवलोकन विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ व मध्यम वर्ग की समन्वयिका अनुराधा अत्री ने किया। उच्च माध्यमिक वर्ग की समन्वयिका सीमा शर्मा, प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।