जोधपुर। छठी शरीफ एवं दीनी ऐलान के अब्दुल सलीम कादरी के सान्निध्य में प्रकाशित नये साल पर इस्लामी कैलेण्डर का विमोचन मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना मन्जूर आलम, माजिद खान ने किया।अब्दुल सलीम कादरी ने बताया कि कैलेण्डर में उर्दू तिथियों के साथ अंग्रेजी एवं हिन्दी तिथियों सहित सभी सरकारी अवकाश एवं पर्वो की भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। भारतवर्ष की दरगाहों के उर्स एवं इस्लामिक पर्वो की सम्पूर्ण जानकारी के साथ अलग-अलग महीनों में इस्लामिक पर्वो के अनुसार तसावीर एवं उनसे संबंधित उल्लेख भी दर्शया गया है। राजस्थान संभाग में पहला इस्लामिक कैलेण्डर प्रकाशित किया गया है, जिसमें आम-ओ-खाश उर्स, इस्लामिक पर्व एवं वली-ओलियांओं की विलादत एवं विसाल की तिथियों के साथ अहम इस्लामिक तारीखों की जानकारी भी दी गई है।इस दौरान सैय्यद मोहम्मद रमजान, मोहम्मद जावेद, हाजी मोहम्मद इस्माइल रंगरेज, मोहम्मद रहीम रंगरेज, मोहम्मद आमीन, मो. साजिद, अब्दुल खुर्शीद, आसिफ अंसारी, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद नदीम, नूर, हाजी मुनीर खां, शमशेर खान आदि उपस्थित रहे।