जोधपुर। क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में कार्यरत जिला खेल अधिकारी भींयाराम राम चौधरी राज्य क्रीड़ा परिषद सेवा से सेवानिवृत्त हो गए है। विदाई समारोह आज उम्मेद राजकीय स्टेडियम में रखा गया। वहीं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में आदेश जारी कर केंद्र के वरिष्ठ साइकल प्रशिक्षक तारा चौधरी को खेल अधिकारी जोधपुर का प्रभार सौंपा गया है।चौधरी ने 35 वर्ष की सेवाएं देकर परिषद में प्रशिक्षण एवं खेल अधिकारी के रूप में कार्य किया। वॉलीवाल प्रशिक्षक के दौरान उनके द्वारा अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए। चौधरी जोधपुर में पिछले एक साल से खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले जालोर, बाड़मेर व सिरोही में खेल अधिकारी के पद पर कार्य किया। सेवानिवृत्त समारोह के अवसर पर विभिन्न खेलों के खेल प्रशिक्षक, पूर्व खेल अधिकारी आनंद सांखला, हरिराम चौधरी, गोविंद सिंह परिहार, शरद टाक, तारा चौधरी, बुधाराम बिश्नोई, विष्णु कच्छवाहा, जगदीश चौधरी, अशोक चौधरी, भवानी सिंह, आतिश चौधरी, हजारी राम बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई सुशील बिश्नोई, सुमेर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे। मंच का संचालन सेवानिवृत्त खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने किया।