जोधपुर। अमृतसर में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स की मेजबानी में हुए कार्यक्रम में जोधपुर के डॉ. अजय शर्मा को इंस्पायरिंग ह्यूमन अवार्ड से नवाज़ा गया।
शर्मा की ओर से इस वर्ष जनवरी में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेले में बनाए गए सी-वल्र्ड (समुन्दर की दुनिया) को सभी शहरवासियों ने भी देखा व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे सराहना मिली व इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स संस्था हर साल विश्वभर से 25 प्रभावशाली व प्रेरक व्यक्तियों को जिन्होंने लीक से हट कर काम किया है, उन्हें सम्मानित करती है। कार्यक्रम में अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, सिंगर हरगुन कौर, कुंवर विजयप्रताप सिंह, पंकज विज़, प्रमोद भाटिया, प्रीति सिंह व अरविंदर सिंह भट्टी आदि मौजूद थे।