जोधपुर। शंकर नगर सांगरिया फांटा सरपंच तेजाराम चौधरी ने नई सीवरेज लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सांगरिया सरपंच तेजाराम चौधरी ने बताया कि लम्बे समय से सीवरेज लाइन खराब होने से पूरी कॉलोनीवासी परेशानी झेल रहे थे जिसका अब समाधान हो जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी कालूराम भील, उप सरपंच बालूराम गहलोत, पंचायत समिति सदस्य फुसाराम चौधरी, भाजपा युवा नेता प्रवीण सिंह, नेमीचंद सरगरा, भानाराम सोऊ, नरसा मोकलसर, शिवकुमार सरगरा, मुकेश चौधरी, भवानी नायक, वार्ड पंच फुलवंती सरगरा, वार्ड पंच भंवरलाल चौधरी, वार्ड पंच नरपत मारू, वार्ड पंच प्रतिनिधि सम्पत सागर, कैलाश सागर, देवीसिंह चम्पावत, रघुनाथ सिंह, पूजा आदि उपस्थित रहे।