जोधपुर। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कर्मचारी संगठन की दो दिवसीय क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया है। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यकारिणी गठित की गई।
राष्ट्रीय महासचिव रूप चटर्जी की अध्यक्षता में जगदीश यादव को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मुकेश गोयल को क्षेत्रीय सचिव, भोमाराम को सह सचिव, रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष, पुरुषोत्तम डेरौलिया, भंवरू बक्स और उदयवीर श्रीवास को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। जसपाल सिंह आमंत्रित सदस्य रहेंगे। बीएसआई की 21वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस 29-30 जनवरी को शिलांग में होगी। जोधपुर में हुई दो दिवसीय रीजनल कॉन्फ्रेंस में कामगारों के लिए संघर्ष करते हुए अपना जीवन दांव पर लगाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा आगामी कॉन्फ्रेंस एवं संगठन के क्रमिक कार्यक्रमों एवं संघर्ष के संदर्भ में चर्चा की। कॉन्फ्रेंस में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रूप चटर्जी ने कहा कि वर्तमान में सरकार संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर जुलम ढहा रही है जिसका एकजुट होकर विरोध करना होगा। विशिष्ट अतिथि द्वारकेश व्यास ने श्रमिक संगठनों के ढांचे पर प्रकाश डालने के साथ ही वर्तमान में सरकार की गलत नीतियों पर प्रहार किया।