जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का शहर में उन्नति संस्था द्वारा नगर निगम के साथ सर्वे किया जा रहा है ताकि शहर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके। चंदपोल के वार्ड संख्या 19 में जब सर्वे टीम पहुंची तो चारों ओर गन्दगी का आलम पाया। स्थानीय लोगों ने टीम के सदस्यों को जगह जगह पर गन्दगी के ढ़ेर दिखाई दिए। चंदपोल के बाहर भील बस्ती, रामेश्वर मन्दिर एवं माता का कुंड क्षेत्र में कूड़े के ढ़ेर मिले। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भी खुले में शौचाालय मिले। उन्नति संस्थान के डॉ अभिषेक ने बताया कि जोधपुर में संस्था के माध्यम से लोगों में पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही जिन जिन स्थानों पर कूड़े के ढेर, सीवरेज बहने, मैन हॉल खुले रहने, नालियों का पानी बहने, एकल प्लास्टिक का कचरा, गली मोहहलों में सफाई की माकूल व्यवस्था नहीं होने आदि हटाने के लिए नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर कचरा हटाने की कार्यवाही में सहयोग दिया जा रहा हैं। उन्होंने सभी से स्वच्छता एप डाउनलोड अपनी बात रखने एवं स्टेटस देखने के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को निभाने की हिदायत दी ताकि मानव के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके। चांदपोल क्षेत्र के गजेंद्र सिंह सोढा, विष्णुदत्त बिसा, मगसिंह चौहान, सुनील त्रिवेदी, राजेन्द्रसिंह सोढा, कुलदीप आदि ने अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर 181 पर दर्ज शिकायतों के बारे में पूछा।