जोधपुर। मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट जाहिद शेख की टीम की देखरेख में स्थानीय हज हाउस में सम्पन्न हुए।चुनाव में अल्हाज सलीम चौहान चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष के पद पर जाकिर हुसैन, छोटू खां उस्ताद एवं शोएब नवाज खां निर्वाचित हुए। महासचिव के पद पर हाजी अब्दुल जब्बार निर्विरोध निर्वाचित हुए। सहसचिव के पद पर अब्दुल हन्नान, अब्दुल कय्यूम लोदी व सलीम इंजीनियर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद उमर खेरादी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी सदस्यों ने जीते हुए पदाधिकारियों को माला एवं साफा पहनाकर मुबारकबाद पेश की। सभी का आभार डायरेक्टर इकरामुद्दीन काजी द्वारा व्यक्त किया गया।