जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग की रेजिडेंट चिकित्सक डॉ. सनाह अली सय्यद् ने अहमदाबाद में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड फिजियालॉजी में इम्पेक्ट ऑफ ड्यूरेशन ऑफ डायबिटीज मैलाइट्स ऑन फोस्र्ड वाइटल केपेसिटी एण्ड फोस्र्ड एक्सपीरेटरी वॉल्यूम विषय पर अपना शोधपत्र वाचन किया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होनें अपना शोधपत्र वरिष्ठ आचार्य डॉ. रघुवीर चौधरी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया। इस उपलब्धि के लिए डॉ. सनाह को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज केप्रधानाचार्य एवं नियंत्रक ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।