जोधपुर। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के खिलाफ जोधपुर में निजी बस चालक, ट्रक और टैंकर सप्लायर आज भी हड़ताल पर रहे। उनकी हड़ताल के कारण शहर के पंपों पर आज भी पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं हुई। इससे अधिकांश पंप मालिकों को नो पेट्रोल के बोर्ड तक लगाने पड़ गए। वहीं जिन पंपों पर पेट्रोल और डीजल बचा था, वहां पर वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इन कतारों के कारण सडक़ों पर यातायात जाम की स्थिति बन गई। दिनभर कई मुख्य सडक़ों पर यातायात जाम रहा।केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट एक जनवरी से लागू हो गया है। इसमें दुर्घटना कारित करने वाले वाहनों और चालकों पर जुर्माना बढ़ाया गया है और साथ ही सजा का प्रावधान भी किया गया है। इन प्रावधानों को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस एक्ट के तहत संशोधित कानून में वाहन चालक को अधिकतम 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए के जमाने का प्रावधान है। कानून के तहत एक्सीडेंट होने की स्थिति में घायल को अस्पताल नहीं ले जाने पर भी चालक के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल ले जाने पर सजा कम की जा सकती है। ड्राइवरों का कहना है कि हादसा होने की स्थिति में यदि वह रुके रहे तो भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ेगा। अभी तक हिट एंड रन केस में ड्राइवर की थाने से ही जमानत हो जाती थी वहीं 2 साल की सजा का प्रावधान भी है।नए मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एण्ड रन प्रावधानों के विरोध में जोधपुर के सालावास स्थित तीनों तेल कम्पनियों के डिपो में भी टैंकर चालक हड़ताल पर है। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के छह सौ से अधिक टैंकर चालकों ने चक्का जाम कर रखा है। इसके चलते जोधपुर सहित आसपास के कई जिलों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं हुई। पेट्रोल पंप दो दिन पहले भरे गए तेल से चल रहे थे। अधिक खपत वाले पेट्रोल पंपों पर आज दोपहर होते होते पेट्रोल-डीजल खत्म होना शुरू हो गया। इससे कई पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गई।