जोधपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-हिसार ट्रेन में एक सैकेंड क्लास स्लीपर कोच बढ़ाया है। टूरिस्ट सीजन को देखते हुए भीड़ ज्यादा होने से ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण कोच बढ़ाया गया है। इधर दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन का रुट भी बदलेगा। इस रुट पर एलएचएस बॉक्स डालने को लेकर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 8, 15, 22. व 29 जनवरी को और हिसार से 9, 16, 23 व 30 जनवरी को एक सैंकेंड क्लास श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।वही रेलवे की ओर से जयपुर मण्डल के रेवाडी-रींगस-फुलेरा ट्रेक के बीच अटेली यार्ड में चार जनवरी को समपार फाटक संख्या 30 पर एलएचएस बॉक्स डालने के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 4जनवरी को दिल्ली से जाएगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फु