जोधपुर। राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा आज जिला कलक्टर और डिप्टी डायरेक्टर मोहनराम पंवार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम राजीव गांधी युवा मित्रों को बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।युवा मित्र साजिद खान ने बताया कि पिछले 18 माह से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम द्वारा राजस्थान सरकार की योजनाओं का घर-घर प्रचार कर राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा था लेकिन हाल ही में बनी नई सरकार ने इसे समाप्त कर दिया है। आनन्द परिहार और लवजीत गहलोत ने बताया कि मांगों को नहीं माने जाने पर पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरने दिए जाएंगे। ज्ञापन देते समय लवजीत, आनंद परिहार, दीपांशु गहलोत, जितेश सिंह, हंसदान, माधोसिंह, मनोज वैष्णव, किशन, कान्ति, विष्णु चौहान, चन्द्रशेखर, अभिषेक, निर्मला पन्नु, गुड्डी बबलू, साजिद खान, भैराराम,सीमा, महिपाल,नरपत सहित कई युवा मित्र शामिल हुए।