जोधपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जोधपुर आएंगे। वे यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।दरअसल पालासनी गांव में मारवाड़ राजगुरु मठ चिडि़वा नाथजी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भजन संध्या, समाधि पूजन, हवन, पीर महंत मठाधीशो का पदार्पण, स्वागत समारोह, प्रवचन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। आसण के 28वें गादीपति आयस योगी डॉ. गिरवर नाथ महाराज ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जनवरी को पालासनी गांव आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.10 बजे राजकीय वायुयान द्वारा जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा दोपहर 1.25 राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा पालासनी में बनाए गए हैलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे वे सिद्ध चिडिय़ानाथजी का आसण पालासनी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर ढाई बजे तक ब्रह्मलीन आयश योगी कैलाशनाथ स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2.55 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित बड़ी संख्या में राजनेता प्रशासनिक अधिकारी व देश के कोने-कोने से संत, महात्मा, महंत व मठाधीश आएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पालासनी आने के कार्यक्रम का लिखित आदेश जिला प्रशासन को मिल गया है। इसके बाद पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सरकारी स्कूल में बनने वाले हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। मन्दिर के चारों ओर, डोम स्थल, सहित गांव के मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रशासन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। प्रशासन दिनभर अलर्ट मोड पर नजर आया।