जोधपुर। गौभक्त व पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय नितेश व्यास की याद में रक्तदान शिविर, पौधरोपण एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर में 151 यूनिट रक्तदान किया गया।
स्वर्गीय व्यास के बड़े भाई पंकज व्यास ने बताया कि पौधारोपण, रक्तदान शिविर व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नागाणारॉय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया जिसमें टीम रुद्राक्ष व जोधपुर ब्लड डोनर के तत्वावधान में आयोजन सम्पन्न हुआ। मंच संचालन स्वरूप छंगाणी द्वारा किया गया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल टीम व रोटरी क्लब ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहित किया। इस दौरान थानाधिकारी अचलाराम ढाका, बीट अधिकारी राकेश कस्वा, नटवर थानवी, सौरव श्रीमाली, रवि टाक, विशाल पुरोहित, हेमंत भारद्वाज, सुनील तरड़ आदि उपस्थित रहे।ञ