जोधपुर। राजस्थान स्कूली बाक्सिंग 17 व 19 वर्षीय छात्रा टीम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना हो गई है।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर के प्रधानाचार्य एवं छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग शिविर संयोजक चंद्रशेखर दवे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय बाक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के पश्चात टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। टीम में कुल 27 छात्रा अपना प्रतिनिधित्व करेगी। टीम के साथ चीफ डे मिशन लक्ष्मण गहलोत, कोच उम्मेद बारासा और शंकर लाल सैनी व मैंनेजर नीतू टाक व हरप्रीत कौर, राजेश गोदारा, विनोद श्रीमाली, महेश आचार्य गए है। खिलाडिय़ों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर इंसाफ खान जई, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा पंवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी। रेलवे स्टेशन पहुंच कर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे व आयोजन विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका पुष्पा गहलोत, किशन नागोरा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर राजस्थान जीतेगा भाव से बधाई दी। राष्ट्रीय स्तरीय बाक्सिंग की प्रतियोगिता का आयोजन तीन जनवरी से त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में होगा।