जोधपुर। स्वामी विवेकानन्द स्टूडेन्ट्स वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मां शारदामणि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अध्यात्मयोगी नन्दकिशोर शारदा के साधना केन्द्र मणिद्वीप शास्त्रीनगर में विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत 70 छात्राओं को तृतीय चरण में 4 लाख 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये।मुख्य अतिथि रवि मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिये लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसके लिये मणिद्वीप भरपूर सहयोग कर रहा है जो अनुकरणीय है। कम्प्यूटर व आईटी क्षेत्र को चुने इसकी सभी जगह उपयोगिता है। प्रो.वीके भंसाली ने कहा कि आज हमें सभी प्रकार का ज्ञान गुगल से मिल रहा है लेकिन मनुष्य जीवन के बारे में, जन्म लेने के बारे में एवं सही जीवन जीने की कला के बारे मे ज्ञान हमें मणिद्वीप से मिलता है। एकाग्रता व तन्मयता से मणिद्वीप में मिल रहे संस्कारों को सुने उसका चिन्तन करे एवं अपने दैनिक जीवन में लागू करे। विशिष्ठि अतिथि व्यवसायी लक्ष्मीकान्त राठी, आईसीआईसी बैक प्रबन्धक अजय भैया, गिरधरदास फोफलिया, सुशीलादेवी फोफलिया, नरेन्द्र माहेश्वरी ने बालिकाओं को छात्रवृति के चेक वितरित किए। ट्रस्ट की अध्यक्ष मधु आडवानी ने कहा कि ईश्वर हम से प्रेम चाहता है। मनुष्य जीवन अमूल्य हैं। अपने अंदर मानवीय गुणों का विकास करे ताकि हम सभी ईश्वर की और बढ सके। कार्यक्रम में ट्रस्ट से लाभांवित बालिकाएं हिमांशी आचार्य, हर्षिता सांखला, दिप्ती, दीपिका कंवर, गायत्री आचार्य, कैलाश कंवर, सुरभी सक्सेना ने भी विचार व्यक्त किए। नवलकिशोर शारदा ने धन्यवाद उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में सुरेश आडवानी, संजीव माथुर रितेश मंत्री, दीपिका मंत्री, मणिद्वीप अध्यात्म परिवार के सदस्य व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।