जोधपुर। जेएनवीयू और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली कॉन्फ्रेंस कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर जेएनवीयू के सायंकालीन अध्ययन संस्थान में एक बैठक हुई।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर केए गोयल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की थीम इनोवेटिव रिसर्च इन साइंस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रहेगी। मीडिया प्रभारी डॉ. राजश्री राणावत और डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेंस अमरीकन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी यूएसए, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड इस्टर्न शौर यूएसए तथा मरियम अबाका अमरीकन यूनिवर्सिटी ऑफ़ नाइजीरिया के बैनर तले हो रही है। बैठक में प्रो. रचना वर्मा, डॉ. आशीष माथुर, डॉ. रजनीकांत त्रिवेदी, डॉ. हेमलता जोशी और डॉ. श्वेता झा ने सुझाव दिए।