जोधपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को अल्प प्रवास पर जोधपुर आए। जोधपुर पहुंचने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया।केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। शेखावत ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। शेखावत ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पालासनी पहुंचकर ब्रह्मलीन आयश योगी कैलाशनाथ की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।