जोधपुर। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद लूणी विधायक जोगाराम पटेल बुधवार को पहली बार जोधपुर आए। जोधपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में उनके स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी।कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जयपुर से सडक़ मार्ग से जोधपुर आए। रास्ते में उनका बिनावास, पलासनी, डांगियावास, बनाड़ आदि स्थानों पर स्वागत किया गया। इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान पाली सांसद पीपी चौधरी, ओसियां विधायक भैराराम सियोल सहित कई जनप्रतिनधि उपस्थित रहे।