0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

कौमारकोन के आयोजन में भूमिका अदा करने वाले सम्मानित

जोधपुर। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रांगण में गत 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक हुई अंतरराष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस कौमारकोन-2023 की आभार बैठक कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई।आभार बैठक में कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस में देश विदेश से पधारे हुए विषय विशेषज्ञों ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय की इस नवीन पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के साथ आगे कार्य करने की अपनी सहमति दी है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस में प्रथम दिवस 7 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए जिससे आयुर्वेद के ज्ञान का आदान प्रदान वैश्विक स्तर बढ़ेगा। प्रो.प्रजापति ने सभी संकाय सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं कमियों का आंकलन करना चाहिए, जिससे विश्वविद्यालय एवं आयुर्वेद को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। प्रो. प्रजापति ने समारोह में उपस्थित शिक्षकों से आह्नान किया कि वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए नवीन आयाम तय करने की आवश्यकता है, इसके लिए सभी कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को दुगनी मेहनत करने की आवश्यकता है। प्रो. प्रजापति ने अंतरराष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस कौमारकोन-2023 के कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।कुलसचिव सीमा कविया ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा तभी हम आयुर्वेद को वैश्विक पटल पर स्थापित कर सकते है। पीजीआईए के निदेशक प्रो. महेन्द्र कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय की वर्ष 2023 की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने वर्ष 2023 में एल्युमिनाई मिलन समारोह, षष्ठम् दीक्षांत समारोह, मर्मज्ञ कार्यशाला, शोधमीमांसा जैसे कार्यक्रमों के साथ 26 घण्टे नानस्टाप सूर्य नमस्कार और वीरभद्रासन के नवीन विश्व कीर्तिमान बनाकर विश्वविद्यालय की उपस्थिति वैश्विक पटल पर दर्ज करवाई है। प्रो. शर्मा ने कहा कि हमें नवीन वर्ष में नवीन लक्ष्य साधकर आगे बढना होगा। अन्त में अंतरराष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस कौमारकोन-2023 के सफल आयोजन में क्रियाशील विभिन्न समितियों के सदस्यों को प्रो. प्रजापति ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कौमारभृत्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं कौमारकोन-2023 के आयोजन अध्यक्ष प्रो. प्रेम प्रकाश व्यास ने बाल स्वास्थ्य सम्बन्धी अंतरराष्ट्रीय कान्ॅफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए सभी संकाय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पोस्टग्रेजुएट इंस्टीटयूट ऑफ आयुर्वेद, यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ होम्योपैथी और यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ नैचुरापैथी एण्ड यौगिक साइंस के सभी संकाय सदस्यों के साथ प्रशासनिक खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। मंच संचालन कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार सिंघल द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles