जोधपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रायल की संयुक्त सचिव नमीता प्रसाद ने आफरी का दौरा किया।आरम्भ में आफरी निदेशक एमआर बालोच ने सह-सचिव का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा आफरी संस्थान में संचालित विभिन्न अनुसन्धान गतिविधियों एवं अन्य विभागों के साथ हुए एमओयू एवं उनके साथ संचालित हो रहे कार्यों का परिचय दिया। संयुक्त सचिव ने आफरी के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारीयों के साथ विभिन्न चल रही परियोजनाओं पर वार्तालाप किया। संयुक्त सचिव ने संस्थान की मोलिकुलर एवं उत्तक संवर्धन प्रयोगशालाओं, निर्वचन केंद्र, थार शोभा खेजड़ी एवं शीशम क्लोन ट्रायल का निरिक्षण किया। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. तरुण कान्त, समूह समन्वयक (शोध) ने प्रदर्शन गैलरी में प्रदर्शित संस्थान के शोध कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही आफरी पर बनी लघु फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण केंद्र के सहायक निदेशक डॉ. एसएल मीणा एवं आफरी के समस्त वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।