4.1 C
New York
Saturday, December 28, 2024

मिल्कमैन कॉलोनी, रिया एंटरप्राइजेज व केसर क्लब जीते

जोधपुर। घांची समाज की ओर से वीरु एकेडमी पर राज्य स्तरीय गोपालक चैलेंज कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मिल्कमैन कॉलोनी विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष दिनेश बोराणा और मारवाड़ दुग्ध उत्पादक के पूर्व अध्यक्ष शंकर पंवार विशेष अतिथि ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।पहला मैच मिल्क मैन कॉलोनी इलेवन और हरी ओम डेवलपर्स के बीच खेला गया जिसमें मिल्कमैन कॉलोनी ने 20 ओवर में 7 विकेट देकर 197रन बनाएं। जवाब में हरी ओम की टीम 77 रन पर ही आउट होगी। मिल्कमैन कॉलोनी के पंकज सोलंकी ने 83 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द का खिताब हासिल किया।  दूसरा मैच रिया एंटरप्राइजेज और मारवाड़ दुग्ध उत्पादन के बीच खेला गया जिसमें रिया टीम ने 10 विकेट पर  94 रन बनाएं। जवाब में मारवाड़ दुग्ध 54 पर ही सिमट गई। रिया के यश भाटी ने 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। इसी प्रकार तीसरा मैच आरजे इलेवन और केसर क्लब रातानाडा के बीच खेला गया जिसमें आर जे इलेवन ने 10 विकेट पर 92रन बनाएं। जवाब में केसर क्लब ने 6 ओवर में 93 रन बनाकर जीत हासिल की। केसर के अनिल धाणदिया ने अच्छी फील्डिंग और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनें। प्रतियोगिता में रवि भाटी, रविन्द्र बोराणा, विनय भाटी, देव धाणदिया, पवन बोराणा, कृष्णा बोराणा, पंकज भाटी इत्यादि सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles