-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

जोधपुर। फलोदी जिले में पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों और वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभागों को दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप मौके पर आमजन को लाभान्वित करते हुए विभागीय उपलब्धि पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने माय भारत वॉलियंटर का पंजीयन करने एवं 15 से 29 आयु वर्ग के अधिकाधिक वॉलियंटर पंजीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में गैर गैस पंजीकृत परिवार की पहचान कर उसे पीएम उज्ज्वला से जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र लोगों का शिविर में चयन कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर शिविर में लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनके जीवन में आये बदलाव पर केन्द्रित वीडियो ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के रूप में तैयार कर पोर्टल पर समय पर अपलोड करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होने तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की प्रगति में शिथिलता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर आयोजन से पूर्व प्री-कैंप आयोजित कर योजनावार चिह्नित लाभान्वितों एवं पात्र जनों को सूचीबद्ध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर आयोजन से पूर्व व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित करते हुए आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य जांच करने, विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं जल जीवन मिशन, ओडीएफ प्लस के सम्बद्ध में निर्देश दिए। जिला कलेक्टर संधू ने नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट को अपलोड कराए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। इस दौरान एसपी हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खोड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles