जोधपुर। शिप हाऊस सरगरा कॉलोनी स्थित 59 साल पुराने महादेव मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान मुख्य द्वार की शिला को पूजा-अर्चना कर स्थापित किया गया।सरगरा समाज मौहल्ला विकास समिति नागौरी गेट के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य द्वार की शिला को स्थापित किया गया इस मौके पर महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए मंगल गीत गाए।