जोधपुर। अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन व रामलला के दर्शनार्थ भक्तों को निमंत्रण देने चांदणा भाकर ज्योति नगर स्थित श्री दादू कुटिया द्वितीय में संत समागम के साथ सत्संग का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक नरपतसिंह गौड़ ने बताया कि महंत राजेन्द्र दास, संत सत्यराम दास, संत माधु दास, संत मोहन दास, संत नारायण दास, साध्वी सुखिया बाई, साध्वी ज्ञानेश्वरी बाई और संत विदूर दास के सानिध्य में आयोजित सत्संग में संतों और भजन गायक पंकज जांगिड़, प्रदीप सिंह सोलंकी, मंजू डागा आदि कलाकारों ने संत-महात्माओं और भक्त शिरोमणि द्वारा रचित भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति दी। कबीर पदचिन्ह संगठन के चेयरमैन भंवर सिंह दैय्या द्वारा धार्मिक क्षेत्र में गायन व मीडिया के माध्यम से 25 वर्षों से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए भजन गायक व प्रचारक पंकज जांगिड़ को अभिनंदन पत्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्याम सिंह सोढ़ा, नरेंद्र सिंह चौहान, मोहन सिंह सोलंकी, भंवर सिंह दैय्या, इंद्रसिंह चौहान, गोपाल सिंह राठौड़, भीकाराम प्रजापत, धनराज सहित अनेक भक्तगण और मातृशक्ति उपस्थित रहे।