जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ एवं ओबीसी संगठन के सयुक्त तत्वावधान में खेलकूद एव मनोरंजन क्लब के चुनाव ख़त्म होने के बाद संगठन की ओर से वर्कशाप में विजय व धन्यवाद जुलूस निकाला गया।ट्रेन लाइटिंग शॉप के फिटिंग अनुभाग की तरफ से विशन सिंह एव दीपेश भटनागर के नेतृत्व में सभी सहकर्मियों द्वारा यूपीआरएमएस एव ओबीसी प्रत्याशी सुमित कल्ला, सौरभ चौधरी, लालसिंह चरण, राजेन्द्र बोहरा, दीपक, कमलेश रांगी, सदासुख को साफा एवं माला पहना कर एव मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। इस दौरान यूपीआरएमएस के अध्यक्ष दिनेश कुमार, ओबीसी अध्यक्ष अमर सिंह यादव, सचिव सुभाष पटेल ओर आमीन को भी साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने शीर्ष नेतृत्व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा मंडल सचिव एनजे सिंह, जोधपुर डिविजन शाखा सचिव ललित गर्ग, शाखा उपाध्यक्ष नरेश चौहान, शाखा सयुक्त सचिव निर्मल व्यास का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी सहकर्मी सुरेन्द्र सिंह, जेठा राम चोधरी, माला राम, बनवारी लाल मनोज कुमार, राजेन्द्र, सत्य नारायण शर्मा, राजेंद्र चौधरी, कैलाश, किशन ने भी सभी का स्वागत एव सम्मान किया।