जोधपुर। वरिष्ठ नागरिक सेवा एवं विकास संस्थान रातानाडा की जनवरी माह की मीटिंग अध्यक्ष लालचंद पारख की अध्यक्षता में पंचवटी कॉलोनी बाल उद्यान रातानाडा में सम्पन्न हुई।
मीटिंग की शुरुआत लालसिंह पंवार व दिनेश चंद बोहरा द्वारा प्रार्थना सभा से हुई। उपाध्यक्ष गोपी केसवानी ने वक्ता आयुर्वेदाचार्य डॉ. पूजासिंह का संस्थान के दुपट्टे से स्वागत किया। संरक्षक डॉ. कृष्ण स्वरुप गुप्ता ने जनवरी माह में जन्मदिन वाले सदस्य स्वरूप नारायण त्रिवेदी, युधिष्ठिर सोलंकी, जुगल किशोर वर्मा, देवेंद्र सिंह चौहान, शेरसिंह तंवर, हिम्मतसिंह चौहान, नरेंद्रलाल जैन, आनंद स्वरूप जौहरी, अशोक कुमार चौहान, डूंगर सिंह चौहान, दिनेश चंद बोहरा, डालाराम चौधरी का संस्थान का दुपट्टा से सम्मान किया। साथ ही संस्थान से जुडऩे वाले नए सदस्य बसंत कुमार अग्रवाल, शंकर सिंह परिहार, संदीप चौधरी, डाला राम चौधरी, सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, आरआर यादव,साजिदा खातून का परिचय कराया। शांति पाठ के पश्चात रामनिवास चौधरी व विजय शर्मा की माताश्री के स्वर्गवास पर गायत्री मंत्र के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गईा। मीटिंग का संचालन लालसिंह पंवार ने किया।