जोधपुर। यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर एवं राजस्थान परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सडक़ सुरक्षा माह शुरू हो गया। इस माह के अंतर्गत आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।सडक़ सुरक्षा माह का उद्घाटन समारोह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। इसमें पुलिस आयुक्तालय एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और मेडिकल स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में सडक़ हादसों को कम करने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सडक़ सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है। एक माह तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्रों को ट्रैफिक की जानकारी दी जाएगी। कई जगहों पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।