जोधपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की जोधपुर ब्रांच ने चैप्टर परिसर में अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया है।अध्यक्ष सीएस पुरूषोत्तम व्यास ने बताया कि इस विशेष दिन को श्रीराम यात्रा की थीम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें पचास से अधिक सीएस छात्रों और सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई जहां छात्रों और सदस्यों ने नृत्य, कविता और गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर सीएस पूनम वर्मा, रूपाली बोहरा, अंकित बोहरा और अनिकेत तातेर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की मेजबानी आकांक्षा और प्रज्ञा ने की। कार्यालय प्रभारी गोविंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद सीएस संस्थान ने अपना घर आश्रम का दौरा किया और 28 लोगों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किए। अध्यक्ष सीएस व्यास ने बताया कि इस विशेष दिन पर जोधपुर संस्थान ने सीएस सदस्यों और सीएस छात्रों के लिए एनीटाईम फिटनेस सेंटर के साथ समझौता किया ताकि सभी सदस्य और छात्रों को फिट और स्वस्थ बनाने के लिए उनकी फीस पर विशेष छूट मिल सके। अंत में सीएस रूपाली बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।