जोधपुर। 6 राज बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय सीएटीसी कैंप वीर दुर्गादास सीनियर सैकंडरी स्कूल सेतरावा में आयोजित हुआ जिसमें श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा सूरसागर के 45 जेडीए एवं जेडब्लूए कैडेट्स ने भाग लिया।
मार्च पास्ट, कल्चरल प्रोग्राम, ड्रिल, पायनियरिंग आदि कार्यक्रमों में सशक्त भूमिका निभाते हुए सीओ 6 राज बीएन जोधपुर के कर कमलों से 25 कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में गोल्ड मेडल्स एवं 20 विद्यार्थियों ने सिल्वर मेडल्स प्राप्त किए। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर एकता, कत्र्तव्यनिष्ठा, राष्ट्र सेवा, मानव सेवा, जीव कल्याण के आदर्श संस्कारों की शिक्षा ग्रहण की।