जोधपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनाड़ के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।प्राचार्य विष्णु दत्त टेलर ने बताया कि बच्चों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट संस्थान का भ्रमण किया तथा संस्थान की कार्यविधि, विभिन्न विभाग, प्रवेश प्रक्रिया, रोजगार की असीम संभावनाओं सहित विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। प्राचार्य विष्णु दत्त टेलर ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन, प्रोत्साहन व व्यावहारिक ज्ञानार्जन के लिए इस भ्रमण को सार्थक बताया।