जोधपुर। पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह विश्नोई आज क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से रूबरू हुए।पूर्व विधायक के निजी सचिव देवाराम पंवार ने बताया कि विश्नोई ने आज क्षेत्र के भांडु कल्ला, फीचं, हमीर नगर, रोहिचाकला, गोलिया मगरा सहित कई गांवो का दौरा करते हुए शोकसभा में शिरकत की। उन्होंने फींच में पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुर्गा देवी मेघवाल के ससुर देदाराम के निधन पर शोकसभा में शिरकत कर श्रद्धांजलि दी। वहीं हमीर नगर सरपंच प्रतिनिधि के भाई के निधन पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्व सरपंच रूपाराम गोदारा, समाज सेवी हनुमानराम ढाका, पप्पूराम सागर, तेजाराम मेघवाल, रोहित भाटी, एनएसयूआई के अभिषेक भाटी व नेहरु युवा मंडल सरक्षंक केआर विश्नोई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने मतदाताओं को आभार भी प्रकट किया। वहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की।