जोधपुर। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नाडोल नारलाई हाईवे पर योगगुरु मांगुनाथ महाराज के सानिध्य में जगदीश माहेश्वरी द्वारा महाप्रसादी की गई।इस मौके पर योग गुरु मांगुनाथ महाराज ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। कार्यक्रम में चेतननाथ महाराज, भरत नाथ महाराज, सरपंच केसाराम भील, उपसरपंच भवानीसिंह, पूर्व प्रधान सुशीला गौड़, डीवाईएसपी राजूराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी घीसाराम जाट, जगदीश माहेश्वरी, श्रीपाल पालीवाल, ललित वैष्णव, हरिराम विश्नोई, गिरधर सिंह, डीआर सागर, प्रवीण मारू, अनाराम, बाबूलाल, नारायण लाल, बाबूलाल आदि भक्त मौजूद रहे।