जोधपुर। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन 19 एवं 20 जनवरी को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पावटा कर्मचारी महासंघ कार्यालय में जोधपुर एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।नवनिर्वाचित जोधपुर ग्रामीण अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से अधिवेशन में जनप्रतिनिधियों के समक्ष शिक्षकों की प्रमुख मांगों को रखा जाएगा जिसमें तीन सत्रों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक पदोन्नतियां नहीं होने से प्रदेश की स्कूलों में हजारों वरिष्ठ अध्यापक ,व्याख्याता, वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों के पद रिक्त होने से विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है वही कार्यालय की सुचारू व्यवस्थाएं चरमरा रही है यही नहीं 20 हजार से अधिक शिक्षक अधिशेष चल रहे हैं लेकिन उनका समायोजन नहीं किया जा रहा है। प्रदेश में हजारों शिक्षकों को तीन से चार महीने के वेतन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। संघर्ष समिति के संयोजक शंभू सिंह मेड़तिया ने कहा कि जल्दी मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शीर्ष अधिकारियों से मिलकर शिक्षक संवर्ग की वर्षों से रुकी हुई डीपीसी करने, राज्यों में शिक्षकों की पारदर्शी तबादला नीति बनाकर डिजायर सिस्टम समाप्त कर प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में सभी श्रेणी के शिक्षकों के प्रति वर्ष स्थानांतरण शुरू करने, बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को बीएलओ सहित सभी प्रकार की गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने न्यायालय प्रकरणों का निस्तारण होने तक वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, डीईओ को तदर्थ पदोन्नति देने, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को 10 प्रतिशत विशेष ग्रामीण भत्ता देने, शिक्षक वर्ग की मांगों का निराकरण की मांग प्रदेश मंच से की जाएगी।बैठक में भंवराराम जाखड़, जोधपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष लीला परिहार, ग्रामीण महिला संयोजिका दयावती शर्मा, ग्रामीण सभा अध्यक्ष मालाराम डूडी, जिला अध्यक्ष जवरीलाल आय, संतोक सिंह सिनली, लक्ष्मण दान चारण, नारायण सिंह तोलेसर, नवीना शर्मा, बीना बालानी, विक्रम सिंह, गरिमा गहलोत, जयश्री, शर्मिला चौहान, कुसुम व्यास, एकता रतनू, प्रेमी चौधरी, बेबी बानो अमरीन, उम्मेद सिंह, रेखा, फखरुद्दीन, युधिष्ठिर, जसराज सागर, लून सिंह इंदा आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।