जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार स्टेट चीफ कमिश्नर निरजंन आर्य की अध्यक्षता में सीओ स्काउट गाइड समीक्षात्मक बैठक शिविर केन्द्र चौपासनी के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में सत्र 2023-24 के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की गहनता से चर्चा कर निरंजन आर्य द्वारा जिलावार समीक्षा करते हुए नवाचार सहित कार्य करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया। स्काउट-गाइड संगठन का सर्वोच्च अवार्ड राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवाने को कहा। प्रारंभ में सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित ने स्टेट चीफ कमिश्नर का स्वागत किया। पीपीटी द्वारा जोधपुर मण्डल के जोधपुर, जालोर, पाली एवं सिरोही जिलों की प्रगति बैठक में रखकर जिले में सम्पादित गतिविधियों की रिर्पोट एवं छायाचित्रों की प्रस्तुति की गई। समीक्षात्मक बैठक के बाद संवाद कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचन्द सांखला, डा. शंकरलाल नामा, डा. ललित पंवार एवं बीआर बंशीवाल तथा लीडर ट्रेनर नारायण सिंह सांखला, किशोर देवी, शकुन्तला पाण्डेयके साथ वार्ता की। शिविर का प्रतिवेदन शिविर संचालक अनिल कुमार शर्मा एंव पुरूषोत्तमपुरी गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा द्वारा आगन्तुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया।