जोधपुर। शहर के रावण का चबूतरा मैदान में 24 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया।
मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि भूमि पूजन के दौरान सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर गौतम जीरावाला, सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर अशोक बाहेती व मृदुल सालेचा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस बार पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव पूरा भारतीय संस्कृति और राममय थीम पर आधारित होगा। मेले में आम जन को आकर्षित करने के लिए कई नवाचार किया जा रहे हैं। मेले का सेंट्रल पंडाल हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष एवं मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस बार का सेंट्रल पंडाल विविधताओं से भरा होगा, जहां मेले के जोधपुर के प्रमुख उद्योगों की झांकी सजाई जाएगी तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की झांकी भी मेले में प्रदर्शित की जाएगी। मेले के मध्य में 100 बाई 160 का सेंट्रल पांडाल तैयार किया जाएगा। इस सेंट्रल पंडाल में विश्वकर्मा मार्केट तैयार किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रमुख 18 लाभार्थी वर्ग की प्रतिकृतियां स्थापित होगी। पांडाल में जोधपुर पवेलियन भी तैयार किया जाएगा जिसमें जोधपुर के प्रमुख उद्योग हैंडीक्राफ्ट उद्योग, स्टील उद्योग, पत्थर उद्योग, कपड़ा उद्योग, इंजीनियरिंग उद्योग और गवार गम में अन्य फूड से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी सेंट्रल पंडाल में मोदी सरकार की पिछले 10 साल की उपलब्धियां के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।