-2.2 C
New York
Friday, January 24, 2025

जांगिड़ युवा संघ की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

जोधपुर। जांगिड़ युवा संघ एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 27वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आज परमार ग्रीन स्टेडियम में समापन हुआ।
जांगिड़ युवा संघ के मुख्य संरक्षक डॉ कमल जांगिड़ एवं अध्यक्ष प्रमोद बरड़वा ने बताया कि 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री केके विश्नोई द्वारा किया गया था जो आज विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इसमें कुल 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें से पांच टीमों ने विभिन्न राज्यों से जोधपुर में आकर के भाग लिया। संघ के संरक्षक व समाज के प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचायत के महासचिव ओमप्रकाश भूंदड़ की स्मृति में आयोजित हुई। विजेता टीम को 71 हजार रुपए नकद तथा ट्रॉफी एवं रनर टीम को 31 हजार रुपए एवं रनर ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन समारोह में जांगिड़ समाज के पूर्व डीजीपी तमिलनाडु सांगाराम जांगिड़, दुर्गसिंह राजपुरोहित, पूनमचंद जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सचिव सुरेश कुलरिया, युवा संघ के सचिव रमेश कुमार, विनोद आसलिया, दिलीप छडिय़ां, भामाशाह एमडी शर्मा, पुनाराम बरनेला, धर्मचंद कुलरिया, नरेश दम्मीवाल, पुखराज पलोल, खींवराज पाखरवाड़, लक्ष्मण सुथार, विजय जांगिड़, मदन छडिय़ां, प्रेमसुख, राजेश भदरेचा सहित अनेक खेलप्रेमी एवं समाज बंधु उपस्थित रहे। सभी मेहमानों का साफा, माला एवं दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles