जोधपुर। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में प्रतिदिन बालिका विकास एवं अधिकार संबंधित विभिन्न अयोजन किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज दूसरे दिन महिला अधिकारिता विभाग जोधपुर द्वारा विभिन्न स्तरों पर आमजन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सन्देश की महत्ता पर आयोजन किए गए।महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि शनिवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति मुख्यालयों एवं जिला स्तर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का सन्देश देने एवं बालिकाओं के कौशल विकास की महत्वता पर बैठकों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत वाहनों पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते रेडियम स्टीकर चस्पा किए गए। इसी क्रम में साथियों द्वारा घर घर जाकर स्टीकर का वितरण भी किया गया। जिला स्तर पर संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा एवं जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बैठक आयोजित कर आम जन को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया। साथ ही जिले में इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, सुपरवाइजर एवं साथिनो द्वारा भी विभिन्न स्थानो पर बैठकों का अयोजन कर जनहित में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश से आमजन को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया।