जोधपुर। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर 23 जनवरी को जोधपुर आएंगे। यहां पर शिकारगढ़ के डारा गार्डन में होने वाले वाले कार्यक्रम में शहरवासियों को खुशी जीवन जीने के तरीके बताएंगे। आज के समय में तनाव और भाग दौड़ भरी जिंदगी में किस तरीके से खुद को स्वस्थ और खुश रखा जाए इस विषयों पर प्रवचन देंगे। इसको लेकर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से तैयारी की गई है।विश्व शांति के प्रणेता आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर का 23 जनवरी को शाम 6.30 बजे शिकारगढ़ में ज्ञान, ध्यान, भक्ति संगीत कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सुमेरु संध्या गायक, जितेंद्र सारस्वत और सौरभ शेखावत के साथ-साथ अन्य भक्ति कलाकार भी शामिल होंगे, जो अपने उत्कृष्ट भक्ति संगीत से संगीतमय शाम में समां बांधेंगे। महासत्संग की तैयारी में, आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक 22 जनवरी तक शहर भर के सैकड़ों केंद्रों में हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जहां लोग ध्यान और जीवन को बदलने वाली, ज्ञान और अंतर्दृष्टि से परिपूर्ण शक्तिशाली श्वसन अभ्यास सुदर्शन क्रिया सीखेंगे। श्रीश्री रविशंकर 23 जनवरी को एम्स जोधपुर के छात्रों को भी संबोधित करेंगे और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में आध्यात्मिक ज्ञान के महत्व पर भी विचार व्यक्त करेंगे। वही 24 जनवरी को जोधपुर में आधुनिक सुविधाओं वाले स्थाई ब्लड डोनेशन शिविर का उद्घाटन करेंगे जिसे निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बनाया गया है। वहां पर लोगों को एक ही जगह पर रक्तदान करने के लिए निशुल्क सुविधा मिल सकेगी।