जोधपुर। महिलाओं के हाथों पर राम मंदिर थीम की मेहंदी का सिलसिला जारी है। शहर की जानी मानी मेहंदी आर्टिस्ट रेणु भदरार के सहयोग से इस मुहिम में कविता ओझा राम मंदिर की थीम राम नाम की मेहंदी रचाकर मानवीय प्रेम, सद्भाव, एकता और शांति का संदेश देते नजर आ रही है। ओझा ने बताया कि भीतरी क्षेत्र में में भी महिलाए अनूठे अंदाज में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भूमिका निभाने में जुटी हुई है।