जोधपुर। कुड़ी स्थित मयूर इंटरनेशनल सीनियर स्कूल के छात्र रेहान मूथा ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।शिनबुकन कराटे स्कूल ऑफ इंडिया की तरफ से जोधपुर में आयोजित इंटर डिस्ट्रीक कराटे स्कूल चैंपियनशिप-2024 में पांच साल के आयु वर्ग में रेहान मूथा ने गोल्ड मेडल जीता। जीत के बाद रेहान मूथा के पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई।