जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो गलत काम करेगा वो सीबीआई से डरेगा। भूमाफियाओं की करतूतों, भ्रष्टाचार, गैंगवार आदि को रोकने के लिए सख्त और प्रभावी प्रयासों के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से लोगों को लाभान्वित करने में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी। वे आज यहां लूणी विधानसभा क्षेत्र के बोरानाड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के निरीक्षण के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन कर वहां चल रही गतिविधियों को देखा। उन्होंने विभिन्न काउंटर्स पर पहुंचकर अब तक की प्रगति और कार्य सम्पादन के बारे में जानकारी ली।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आम जन के कल्याण और प्रदेश के सामुदायिक एवं आंचलिक विकास के लिए पुरजोर प्रयासों में जुटी हुई हैं। संकल्प पत्र को पूरा करने की दिशा में कार्य आरंभ हो चुका है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान को हर दृष्टि से विकसित करने के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं। इसके लिए उन्हें सरकार की लाभकारी कार्यक्रमों से जोडक़र पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास सामने लाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहभागी बनें। सरकार किसानों से लेकर युवाओं, महिलाओं तथा आम प्रदेशवासी को खुशहाल बनाने के लिए गरीब को गणेश मानकर सरकार काम कर रही है। इसमें सहभागी बनें और राजस्थान को विकसित बनाएं। मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थितजनों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प कैंप के अचीवमेंट को भी गिनाया। राम मन्दिर का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया राम मय हो गई थी। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने एसआईटी गठित की है जो दोषी होगा तो उसको सजा जरूर मिलेगी। हमने गैंगस्टर के खिलाफ टास्क फोर्स बनाई है और अब यहां अब गैंगवार नहीं चलेगा।कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकासकारी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनसे देश बदल रहा है, भारत सुनहरे भविष्य की डगर पर है, बुनियादी विकास से लेकर वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ी है और दुनिया विकसित भारत के साकार होते संकल्पों को देख रही है। उन्होंने प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने में समर्पित भाव से आगे आने का आह्वान किया और कहा कि गरीबों तक लाभ पहुंचाकर विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने में भागीदार बनें।संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना की अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा के यह शिविर जन-जन तक केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का लूणी पंचायत समिति के इस शिविर के समापन कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद दिया। पटेल ने कहा कि आमजन तक हर स्तर पर लाभ पहुंचाने के लिए हम सब प्रतिबद्ध है।