जोधपुर। डॉ. संपूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के शिशु औषध विभाग में मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइलेसिया पोलेंड से डॉ. ईलोना कोपिता ने आमंत्रित गेस्ट फैकल्टी के तौर पर बच्चों के दिमाग के रोग से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।इस दौरान डॉ. ईलोना ने शिशु रोग विभाग के रेजिडेंट चिकित्सकों और फैकल्टी के साथ बच्चों के मस्तिस्क से सम्बंधित दुर्लभ बीमारियों और न्यूरोलॉजी के विशिष्टताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष पारख ने बताया कि डॉ. ईलोना कोपिता पोलैंड की मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइलेसिया पोलैंड में शिशु औषध एवं न्यूरोलॉजी की आचार्य है। डॉ. ईलोना कोपिता ने अपनी ट्रेनिंग स्पेन और स्वीडन से की है। डॉ. इलोना यूरोपियन पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी सोसाइटी की बोर्ड मेम्बर भी है। शिशु औषध विभाग में उम्मेद अस्पताल के शिशु रोग विभाग सभागार में न्यूरोट्यूबरक्लोसिस (दिमागी टीबी) पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे डॉ. ईलोना कोपिता ने दिमागी टीबी पर अपने अनुभव को साझा किया। डॉ. ईलोना ने मस्तिष्क की जन्मजात बीमारियां जैसे मस्तिस्क का आकार में छोटा रह जाना (माइक्रोसिफेली) न्यूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात हाइड्रोसिफेलस एवं अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की एवं इनसे बचाव के लिए गर्भावस्था में बरती जाने वाली सावधानिया एवं गर्भावस्था के दौरान ली जाने वाली दवाइयों के बारे में बताया।उम्मेद अस्पताल के सभागार में विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष पारख ने तंत्रिका रोग से सम्बंधित समस्याए गुइलेन बार्र सिंड्रोम, एक्यूट फ्लैसिड पैरालिसिस आदि बीमारियों का व्याख्यान प्रस्तुत किए एवं इनसे बचाव एवं उपचार सम्बंधित जानकारी दी। डॉ. मनीष पारख ने बताया कि तंत्रिका रोग से सम्बंधित बीमारियों के गंभीर मरीजो के लिए उच्च स्तरीय दवाइया इस विभाग में उपलब्ध है। डॉ. ईलोना कोपिता ने सभी फैकल्टी के साथ उम्मेद अस्पताल एवं मथुरादास माथुर अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण किया एवं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओ को उच्च स्तरीय बताया। डॉ. ईलोना कोपिता का डॉ. संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रंजना देसाई एवं उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकिम द्वारा आभार व्यक्त किया एवं गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आमंत्रण स्वीकार करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. रंजना देसाई ने बताया कि इस तरह से अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी द्वारा मस्तिस्क रोग पर जानकारी देने से विभाग के समस्त चिकित्सक लाभान्वित होंगे। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. जेपी सोनी, डॉ. राकेश जोरा, डॉ. मोहन मकवाना, डॉ. सुरेश वर्मा, डॉ. विष्णु कुमार गोयल, डॉ. हरीश मौर्य, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. एसके विश्नोई, डॉ. भानुप्रताप, डॉ. विकास कटेवा, डॉ. श्यामा चौधरी, डॉ. हरीमोहन मीना, डॉ. जगदीश डाबी, डॉ. रतनलाल, डॉ. मनोज, डॉ. नितेश मेलाना, डॉ. विकास आर्य, डॉ. महिपाल, डॉ. सुरेश जाट सहित अन्य फैकल्टी एवं आवासीय चिकित्सको ने डॉ. ईलोना कोपिता का बच्चो के दिमाग से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तार से बताने पर आभार व्यक्त किया एवं स्मृति चिन्ह भेट करके समानित किया। मारवाड़ पीडियाट्रिक सोसाइटी के सदस्यों डॉ. दलपत चौधरी, डॉ. संदीप चौधरी एवं डॉ. नितेश मेलाना ने डॉ. ईलोना कोपिता का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।