-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

मुख्यमंत्री का जोधपुर पहुंचने पर किया जोरदार स्वागतगार्ड ऑफ ऑनर दिया, कई लोगों ने सौंपे ज्ञापन

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर आने पर स्वागत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कई लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन ने स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर की तरफ से सौंपे गए ज्ञापन में नर्सिंग निदेशालय जोधपुर में स्थापित करने, नर्सिंग एलाउंस और अन्य भत्ते देने, ट्रांसफर से बैन हटाकर गृह जिले में पदस्थापन करने, कैडर रिव्य, समयबद्ध डीपीसी, नर्सिंग संवर्ग की एमएसीपी अनुसार फिक्सेशन, नर्सिंग भर्ती 2023 पूर्ण करने व संविदा सेवा काल को नियमित सेवा में जोडऩे की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष जगदीश जाट सहित कई नर्सेज उपस्थित रहे। पुलिस से झड़प, पोस्टर हटाए, बैंड बाहर निकालास्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आए कुछ युवा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत किया।  वहीं नगर निगम के अतिक्रमण निरोध दस्ते ने आज सुबह एयरपोर्ट क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत लगाए गए होर्डिंग्स व बोर्ड हटा दिए और उन्हें गाड़ी में भरना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस कार्यवाही से मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध करते हुए गाड़ी को रोक दिया। माहौल गर्माने पर पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और सीएम के स्वागत को लेकर हुई कार्यवाही को लेकर आक्रोशित कार्यकताओं से समझाइश की। इसी दौरान एयरपोर्ट परिसर में सीएम भजनलाल के स्वागत के लिए बुलाए गए बैंडबाजे की टीम को भी केन्द्रीय सुरक्षा बल ने बाहर निकाल दिया जिससे भी एक बार वहां पर भी मौके पर खड़े कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles