जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हर प्रकार के उद्योगों और उद्यमियों को आत्मनिर्भरता एवं विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कोई कमी नहीं रखी है। राजस्थान में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न माध्यमों से नवीन क्षेत्रों को चिह्नित किया जाकर इनका विकास किया जाएगा। यह बात उन्होंने यहां रावण का चबूतरा मैदान में आज 33वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 के उद्घाटन समारोह में की। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में राजस्थान में औद्योगिक परिदृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग देश की पहचान थी, इन्हीं के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति होती थी। इन्हें आगे लाने की दिशा में लघु उद्योग भारती के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को नई गति प्रदान करने के लिए सरकार भरसक प्रयास करेगी और राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना कर रहेंगे। पूरी बिजली देने का काम सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफियाओं, पेपर लीक करने वालों, अपराधियों, कोचिंग माफियाओं आदि से निपटने के लिए सरकार सख्ती से काम करेगी। इन्हें बख्शा नहीं जाएगा। राजस्थान की सरकार ने पेपर लीक करने वालों के लिए एसआईटी का गठन किया है। सीबीआई से राजस्थान में जांच का रास्ता भी साफ कर दिया है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दिशा में जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योगों और श्रम से जुड़े लोगों के विकास को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को हर दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने उत्सव में लगी प्रदर्शनी को अलौकिक और सुन्दर बताते हुए इसकी सराहना की और इसके लिए लघु उद्योग भारती का धन्यवाद ज्ञापित किया।समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने देश की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे अनथक प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि आज दुनिया में भारत की अर्थ व्यवस्था तेजी से ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है। कोविड के विषम हालातों के बावजूद वित्तीय प्रबन्धन और आर्थिक विकास का दौर श्रेष्ठताओं के मानदण्डों पर खरा उतरा है। पूरी दुनिया में भारत में आर्थिक सुदृढ़ता की धमक कायम की है और यह तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। खासकर कुटीर उद्योगों के विकास, लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं विकास के अवसर उपलब्ध कराने तथा सभी प्रकार के औद्योगिक और तकनीकि क्षेत्रों को आगे बढ़ाया गया। उसी का परिणाम है कि भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति होगी और आने वाले समय में इस दिशा में सिरमौर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र की नीतियों के अनुरूप चलते हुए आर्थिक आधारों को और अधिक मजबूत करेगी। पश्चिमी राजस्थान में भी औद्योगिक विकास की तमाम अपार संभावनाओं को पूरा करने के प्रयास होंगे। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने जोधपुर संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री तथा सभी विशिष्टजनों एवं उपस्थितजनों का स्वागत किया। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने उत्सव का अवलोकन करते हुए मॉडल्स, उत्पादों आदि की जानकारी ली।