जोधपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्रसिंह मेड़तिया का जिला चिकित्सालय प्रतापनगर में अभिनंदन किया गया।चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक मांगीलाल राठौड़, नर्सिंग ऑफिसर दिलीपसिंह यादव, सत्येंद्र कुमार, तेजकंवर, अलका प्रजापत, निशा कुमारी, दुर्गाराम, मनोजसिंह, देवेंद्र कुमार गोदारा, वीना, मनीषा सोनाल द्वारा साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्रसिंह मेड़तिया ने सभी का आभार व्यक्त किया व नर्सेज समुदाय के हित के लिए सदैव तत्पर तैयार रहने का आहवन किया। विशेष तौर से यूटीबी पर कार्यरत नर्सेज की समस्याओं का निवारण करने, स्थाई कराने का राज्य सरकार से मांग करने का उल्लेख किया। इस अवसर पर तेजाराम बामनिया, बसंत रोयल, प्रीति आर्य, रघुराज, सुरेंद्र, गायत्री मेड़तिया, नंदलाल, विजेंद्र आदि नर्सेज उपस्थित थे।