जोधपुर। रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण मंदिर ट्रस्ट और महिला मंडली द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 501 दीपक से महाआरती के साथ श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा व रामलीला की मूर्ति स्थापना के एंतिहासिक क्षण के दौरान संपूर्ण जगत राममयी व हर घर राम नाम की पताकाओं व धार्मिक आयोजनों के वातावरण में सुशोभित नजर आया। इस अवसर पर कृष्ण मंदिर से रातानाड़ा क्षेत्र में मनोरम झांकियों व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई और 5100 दीपक लगाकर दीप महोत्सव मनाया गया।